Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहुका पंचायत के मुखिया मनोज राम की पत्नी प्रियंका देवी अपने ढाई वर्षीय पुत्र अनमोल उर्फ प्रिंस कुमार को साथ लेकर अपने भाई के यहां राखी बांधने गई थी। इसी दौरान पुत्र दोपहर में घर के बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान विषैला सर्प ने डंस लिया। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डहरक गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि लंबे अर्से बाद डहरक गांव निवासी मुखिया मनोज कुमार राम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।
जिससे सभी परिवार काफी खुश थे, किन्तु कोई क्या जानता था की पत्नी के साथ मायके में ही पुत्र को जहरीला सांप डंस लेगा। मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डहरक गांव में शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों का तांता लग गया।



