Two people died due to snakebite and electric current
On Thursday afternoon, Shivmurat Yadav, a 50-year-old farmer, died due to electrocution when he went to the field for agricultural work in Badhar village Nonar under Ramgarh police station area of Kaimur district.
When he did not return home till 5 o’clock in the evening, the relatives started searching for him, till then other farmers who had gone for a walk in the paddy fields in Badhar found him dead on the bund of the field. After this the villagers started making noise, and was immediately removed by the villagers by electric current.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जब शाम पांच बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, तब तक बधार में धान के खेत घुमने गये अन्य किसानों ने उन्हें खेत की मेड़ पर मृत हालत में पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया, और तत्काल विद्युत करंट से ग्रामीणों के द्वारा हटाया गया।
मृतक शिवमुरत यादव के भतीजे रविन्द्र यादव से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह गांव में नहीं है, किसी कार्य से दूसरी जगह है, ग्रामीणों ने बताया कि चाचा की मौत विद्युत करंट से हो गई है, पुलिस को सूचना दी गई है, बताया जाता है कि मृत किसान के दो पुत्र हैं।
वहीं दूसरी घटना सर्पदंश से एक युवक की मौत कि घटित हुई है, मामला थाना क्षेत्र के अकोढ़ी पंचायत के विसुनपुरा गांव का है, जहां के निवासी राम अशीष राम के 20 वर्षीय पुत्र प्रीतम राम की मौत सर्पदंश के कारण गुरुवार की सुबह हो गई.
सुचना पर पहुंचे छोटे लाल राम ने बताया कि सर्पदंश के बाद तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत बताया। बावजूद लोग तसल्ली के लिए सर्पदंश से मृत हुए युवक को बक्कस बाबा धाम ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहां भी लोगों के द्वारा युवक को मृत बताया गया।