Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा अवंखरा मार्ग में वन विभाग नर्सरी तीन मुहानी के समीप यात्री सेड के सामने स्थित एक घर में सर्पदंश से एक कि 35 वर्षीय महिला के मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक महिला की पहचान शिवपूजन गौड की पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अनीता देवी सुबह अपने बच्चों के साथ अपने कमरे में थी उस दौरान घर में रखे उपले के बगल में बैठी पुत्री को कपड़ा पहनाने लगी, तभी उपले में से निकल कर सर्प के द्वारा अनीता देवी को डंस लिया गया, सर्पदंश के बाद बच्चे शोर मचाने लगे जिसके उपरांत तत्काल परिजनों के द्वारा झाड़-फूंक करवाने के लिए किसी धार्मिक स्थल पर ले जाया गया।
जब स्थिति काफी बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों के सलाह पर महिला को भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया, अंधविश्वास का सिलसिला यहीं नहीं समाप्त हुआ जैसे ही चिकित्सकों के द्वारा महिला को मृत घोषित किया गया परिजन शव को लेकर अमंवा के सती माई झाड़-फूंक करवाने के लिए चले गए, जहां शव का झाड़ फूंक चल रहा है।
मृतक अनीता देवी के ससुर शिवपूजन गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया मृतका अनीता देवी की चार पुत्री है जिसमें सबसे बड़ी पुत्री 7 साल की है बाकी सभी उससे छोटी है, पिता उपेंद्र गौड़ अन्य राज्य में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं, घटना की सूचना फोन के माध्यम से उपेंद्र गौड़ को दे दिया गया है, अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।