Homeचैनपुरसरस्वती पूजा को लेकर चैनपुर थाना में शांति समिति की बैठक, बिना...

सरस्वती पूजा को लेकर चैनपुर थाना में शांति समिति की बैठक, बिना लाइसेंस मूर्ति स्थापना पर रोक, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित

सरस्वती पूजा को लेकर चैनपुर में शांति समिति की बैठक | बिना लाइसेंस मूर्ति पर रोक

Bihar | Kaimur (Chainpur): कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चैनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा समितियों और समाजसेवियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Kaimur Saraswati Puja News

बैठक में चैनपुर सीओ अनिल प्रसाद सिंह, बीडीओ शुभम प्रकाश तथा चांद-चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौजूद रहे। अधिकारियों ने मूर्ति स्थापना से जुड़े लोगों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस किसी भी स्थिति में मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी। सभी पूजा समितियों को समय रहते लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

चैनपुर सीओ अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी परिस्थिति में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। पूजा के दौरान केवल छोटे साउंड बॉक्स के माध्यम से धार्मिक और भक्ति गीत ही बजाए जा सकेंगे। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी पूजा पंडाल में अश्लील, फूहड़ या आपत्तिजनक गीत बजते पाए जाने पर संबंधित पूजा समिति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत संबंधित दंडाधिकारी को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। यदि मौके पर दंडाधिकारी उपलब्ध नहीं हों, तो तत्काल चैनपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ या सीओ को जानकारी देने को कहा गया है।

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, जिनकी पूजा सभी समाज के लोग करते हैं। ऐसे में सभी से अपील की गई कि प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ पूजा संपन्न कराएं तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
शांति समिति की बैठक में पूजा समिति के सदस्यों के साथ पूर्व मुखिया अनिल सिंह पटेल, पैक्स अध्यक्ष बिऊर मानपुर लड्डन खान, समाजसेवी भरत सोनी, अनुपम पांडेय, डॉ. साबिर अंसारी, सज्जन खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments