Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्वजन लगातार थानाध्यक्ष के साथ एएसआई आयुष राज के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। स्वजनों ने पोस्टमार्टम में भी गड़बड़ी किए जाने की आशंका जाहिर की, इस पर प्रशासनिक स्तर से तत्काल बोर्ड गठन कराकर मस्जिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंचे सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने भी स्वजनों की भावनाओं के अनुरुप पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बात की और निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही। कसबा विधायक अफाक आलम समेत कई नेता घंटों वहां डटे रहे। हंगामा बढ़ते देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार भी लगातार डटे रहे। बाद में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक अफाक आलम की पहल पर बनमनखी एसडीपीओ द्वारा इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज किए जाने व निष्पक्ष जांच का भरोसा देने पर भीड़ शांत हुई और शव को घर ले जाया गया।
जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भटेली गांव निवासी परमेश्वर लाल दास के 28 वर्षीय पुत्र ललित कुमार दास बीते डेढ़ साल से सरसी थाना में डाटा आपरेटर के रुप में पदस्थापित था। वही बीते डेढ़ माह से वह कोसी प्रोजेक्ट के सरकारी क्वार्टर में रह रहा था। स्वजनों के अनुसार शनिवार की सुबह से ही उसका फोन रिसीव नहीं हो रहा था। शाम 7:00 बजे के करीब उन लोगों ने जब थानाध्यक्ष को फोन किया तो तब डयूटी पर भी नहीं आने की बात बतायी। फिर कुछ देर बाद उसके आत्महत्या की सूचना उन लोगों को दी गई। स्वजनों ने आशंका जताया कि शुक्रवार की रात ही उसकी हत्या कर दी गई थी और पुलिस पूरे घटनाक्रम से अवगत थी। देर शाम मृतक के भाई द्वारा थानाध्यक्ष व एएसआइ आयुष राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी आवेदन एसपी को दिया है।