Homeसुपौलसरपंच ने की घर में घुस तीन बहनों से छेड़खानी, मारपीट होने...

सरपंच ने की घर में घुस तीन बहनों से छेड़खानी, मारपीट होने पर काटी एक लड़की की नाक

Bihar: सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौढ पंचायत के सरपंच मो. मुस्तकीन के द्वारा पहले तो एक परिवार की लड़की के चरित्र पर सवाल उठाया गया और जब परिवार वालों ने सरपंच का विरोध किया तो घर में घुसकर परिवार की तीन लड़कियों के साथ छेड़खानी की इस दौरान मारपीट होने पर सरपंच ने धारदार हथियार से एक लड़की की नाक काट दी और मारपीट के बाद खुद ही थाने पहुंच गया और पिड़ित के खिलाफ ही आवेदन दे दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित युवतियां

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]

आवेदन में सरपंच के द्वारा चुनावी रंजिश में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है जिसके बाद पीड़ित लड़कियों ने भी थाने पहुंचकर पुलिस को अपने आपबीती सुनाई, दरअसल मोहम्मद मुर्तुजा के पीड़ित परिवार कहना है की लौढ गांव के सरपंच मोहम्मद मुस्तकीन ने उनकी छोटी बेटी पर गलत आरोप लगाया जिसका विरोध उसकी दो बहनों ने किया तो दबंग सरपंच ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके घर पर धावा बोल दिया इस दौरान पीड़ित लड़कियों का आरोप है की सरपंच ने उन लोगों के साथ छेड़खानी भी की और फिर धारदार हथियार से प्रहार कर नाक काट दी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

पीड़ित लड़की का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, इस घटना में सरपंच की तरफ से भी कुछ घायल है, जिनका सदर अस्पताल मे इलाज चल रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया की फिलहाल इस मामले पुलिस दोनों पक्षों के दावे पर जांच में जुटी है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”59″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments