Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय सख्त जल स्रोतों और रास्ते की जमीन को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है मोहनिया गांव निवासी मुकेश राम ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर बताया था कि खाता संख्या-150, खेसरा संख्या-810 अनावाद सर्वसाधारण रास्ता की जमीन पर गांव के ही बजरंगी राम द्वारा अतिक्रमण कर 40 फीट लंबी और 12 फीट ऊंची ईंट की दीवार बनाई गई है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है।
आवेदन के आलोक में बजरंगी राम के विरुद्ध अतिक्रमण वाद संख्या दायर करने के बाद अमीन और राजस्व कर्मचारी से स्थल जांचकर प्रतिवेदन मांगा गया, प्रतिवेदन मिलने के बाद अतिक्रमण कारी को अंचल कार्यालय से नोटिस जारी किया गया, जिसमें स्वतः अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, अतिक्रमणकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद सोमवार को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बजरंगी राम द्वारा बनाई गई 40 फीट लंबी और 12 फीट ऊंची ईंट की दीवार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया गया, सरकार के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।