Homeखगड़ियासम्राट चौधरी ने कहा जिस दिन नीतीश को कुर्सी से हटाएगे तभी...

सम्राट चौधरी ने कहा जिस दिन नीतीश को कुर्सी से हटाएगे तभी मुरेठा खुलेगा

Bihar: खगड़िया पहुंचे बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को राजेंद्र सरोवर के तट पर अवस्थित श्री केसरी नंदन व्यायामशाला का उद्घाटन किया छह लाख 64 हजार नौ सौ की लागत में बने भवन का उद्घाटन किया गया, इस मौके पर नगर परिषद खगड़िया मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी, श्री कृष्ण नंदन व्यायाम के मंत्री अमन बिहारी चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाएंगे उस दिन है उनका मुरेठा खुलेगा बिहार में दो ही सामंती बचे हैं एक का नाम लालू प्रसाद है और दूसरे का नीतीश कुमार, इन दोनों सामंती को बिहार की राजनीति से हटाना अब मकसद है, बिहार की राजनीति को बीते 33 सालों से हाईजैक कर बिहार के विकास को रोकने का प्रयास किया गया है, अब तक हमारे पास 10 एयरपोर्ट होने चाहिए हमारे पास मात्र तीन ही एयरपोर्ट है वह भी कार्यरत नहीं है, शाम चार बजे के बाद वहां से प्लेन नहीं उड़ सकते, नीतीश कुमार ने जमीन नहीं दी इसलिए बिहटा, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, रक्सौल और गोपालगंज में एयरपोर्ट नहीं बना। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”59″ order=”desc”]

एम्स काे लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा, सम्राट चौधरी ने कहा कि अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु का निर्माण कार्य 3 साल में होना था लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ, लटकाने और भटकाने का काम दोनों सामंती भाई बिहार में कर रहे हैं, नीतीश कुमार पार्टी नहीं गैंग चला रहे हैं गैंग मतलब सिर्फ अपने लिए जीते हैं, वे मुख्यमंत्री कैसे बने रहें बस इसकी चिंता है मैं जानता हूं नीतीश कुमार अपने फायदे के लिए किसी को भी बर्बाद कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि वे पलटू कुमार हैं यह पूरा बिहार जनता है। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments