Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में मंगलवार सभी राजस्व कर्मियों के साथ चैनपुर सीओ के द्वारा सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के उपरांत राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश सभी राजस्व कर्मचारियों को सीओ के माध्यम से दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, भूमि मापी आदि सभी कार्य से संबंधित जानकारियां लेने के उपरांत ऑनलाइन लगान वसूली की समीक्षा की गई, सभी कर्मचारियों के निर्देशित किया गया है रैयत धारियों को ऑनलाइन लगान जमा करने के लिए जागरूक करें।
इसके साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, आंगनवाड़ी भवन के निर्माण के लिए सूची उपलब्ध करवाई गई है, जिसका प्रतिवेदन अभी तक अप्राप्त है सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया, 3 दिनों के अंदर जांच करने के उपरांत अनापत्ति प्रतिवेदन संबंधित सहायक को उपलब्ध कराएं ताकि समय जिला में प्रतिवेदन भेजा जा सके, सहित कई निर्देश दिए गए है, मौके पर प्रखंड राजस्व पदाधिकारी अंशु कुमार, राजस्व कर्मचारी, रवि सिंह, संजय सिंह, शंकर शरण उपाध्याय, इमरान अली, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।