Friday, April 4, 2025
Homeचैनपुरसमाधी में मौत की सूचना पर मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस

समाधी में मौत की सूचना पर मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिगनी में एक लड़की के समाधि में मौत की अफवाह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस तरह की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जांच के दौरान पूरा मामला झूठा निकला। मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह एक अफवाह फैली की एक लड़की के द्वारा जमीन में गड्ढा करवाकर सती मां के मंदिर के अंदर समाधि ले ली गई है और उसकी मौत हो गई। अफवाह काफी तेजी से फैल गया जिन-जिन लोगों ने सुना सभी लोग जिगना स्थित सती मंदिर में पहुंच गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वहीं दूसरी तरफ जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिस लड़की के समाधि लेने की सूचना और मौत की सूचना फैली हुई थी वह सुरक्षित मंदिर में बैठी हुई मिली सारी बातें झूठी निकली, हालांकि मंदिर के अंदर एक जगह गड्डा देखा गया, वह गड्ढा किस लिए किया गया था, यह बात स्पष्ट नहीं हो सकता। वहीं यह भी बताते चलें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व जिस लड़की के समाधि में मौत होने का अफवाह फैला है, इसी तरह का एक अफवाह यह फैला था कि वह लड़की जगदंहवा डैम में भरें पानी पर चलते हुए पार करेगी, इस अफवाह पर भी हजारों लोगों की भीड़ जगदंहवा डैम पर जुटी थी, बाद में वह बात झूठी निकली, इस घटना के बाद दूसरी बार यह अफवाह फैलाई गई की लड़की ने समाधि ले ली है और मौत हो गई है।

NS News

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया जिगनी गांव में किसी लड़की के द्वारा समाधि लेने की बात सुनने को मिली थी, मामले के सत्यापनके लिए तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जहां मंदिर के अंदर एक लड़की बैठी हुई पाई गई सूचना झूठी निकली, जहां से अन्य पूछताछ के लिए लड़की के पिता को थाना लाया गया है जहां पुछताछ चल रहा है जिसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments