Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं दूसरी तरफ जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिस लड़की के समाधि लेने की सूचना और मौत की सूचना फैली हुई थी वह सुरक्षित मंदिर में बैठी हुई मिली सारी बातें झूठी निकली, हालांकि मंदिर के अंदर एक जगह गड्डा देखा गया, वह गड्ढा किस लिए किया गया था, यह बात स्पष्ट नहीं हो सकता। वहीं यह भी बताते चलें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व जिस लड़की के समाधि में मौत होने का अफवाह फैला है, इसी तरह का एक अफवाह यह फैला था कि वह लड़की जगदंहवा डैम में भरें पानी पर चलते हुए पार करेगी, इस अफवाह पर भी हजारों लोगों की भीड़ जगदंहवा डैम पर जुटी थी, बाद में वह बात झूठी निकली, इस घटना के बाद दूसरी बार यह अफवाह फैलाई गई की लड़की ने समाधि ले ली है और मौत हो गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया जिगनी गांव में किसी लड़की के द्वारा समाधि लेने की बात सुनने को मिली थी, मामले के सत्यापनके लिए तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जहां मंदिर के अंदर एक लड़की बैठी हुई पाई गई सूचना झूठी निकली, जहां से अन्य पूछताछ के लिए लड़की के पिता को थाना लाया गया है जहां पुछताछ चल रहा है जिसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।