Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद सभी जख्मियों को बहेड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना पुलिस पहुंची और रढ़ियाम पंचायत के पूर्व मुखिया बृजकिशोर यादव गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपित रढ़ियाम निवासी पूर्व मुखिया की पत्नी वर्तमान मुखिया मिथिलेश देवी, तीनों पुत्र प्रभात यादव, सुभाष यादव, विकास यादव सहित भाई रढ़ियाम प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरधारी यादव और श्याम यादव की खोज में जुट गई है।
मामले में प्राथमिकी मंत्री के पुत्र अभिषेक ने कराई है उनका कहना है कि उनके कंपनी की ओर से फरवरी माह से रढ़ियाम प्लस टू उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसे देखते हुए उक्त सभी आरोपित मुंशी, मिस्त्री, मजदूर से दस लाख की रंगदारी की मांग कर रहे थे बार-बार हथियार के बल पर भवन सामग्री उठाकर ले जाते थे, सभी कहते थे कि मेरे गांव में काम करना है तो रंगदारी देना होगा, बार-बार मालिक को बुलाने का दबाव दे रहे थे।
वही गिरफ्तार पूर्व मुखिया ने कहा कि संवेदक गुणवत्ता से अनदेखी कर भवन का निर्माण कर रहा है पत्नी के मुखिया होने और भाई के प्रधानाध्यापक होने के कारण इसका विरोध कर रहे थे, इस कारण उन लोगों पर गलत आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है, मंत्री के पुत्र ने कहा कि पूर्व से रंगदारी मांगी जा रही थी इसकी सूचना कार्य एजेंसी विभाग सहित वरीय पदाधिकारी को पहले ही दे चुके हैं।