Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बिऊर में चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी राजू खान के द्वारा रोजेदारों के लिए दावते इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों के द्वारा हिस्सा लेते हुए एकता और भाई चारे का परिचय दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक समाजसेवी राजू खान के द्वारा कौमी एकता को बनाए रखने के लिए हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को दावते इफ्तार की पार्टी दी गई, जिसमें भभुआ एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी और चैनपुर सीओ बीडीओ थानाध्यक्ष आदि शामिल होकर कौमी एकता को बनाए रखने के प्रयास में सहयोग किया है।
वहीं इस इफ्तार पार्टी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गया है लोगों के द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जबकि इससे संबंधित जानकारी देते हुए राजू खान के द्वारा बताया गया इफ्तार पार्टी सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए एवं अपने पिता की विरासत एवं परंपरा को कायम रखने के लिए आयोजन किया गया है, राजू खान के पिता के द्वारा गरीब एवं मजदूरों की मदद की जाती थी यह बात किसी से छिपी नहीं है उन्हीं के नक्शे कदम पर राजू खान के द्वारा भी चलने का कार्य किया जा रहा है।