Tuesday, April 15, 2025
Homeसमस्तीपुरसमस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय में चलती मालगाड़ी से सैकड़ों बोरी सीमेंट चोरी

समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय में चलती मालगाड़ी से सैकड़ों बोरी सीमेंट चोरी

Bihar: समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित समपार फाटक संख्या-50 के समीप बदमाशों के द्वारा मालगाड़ी से सैकड़ों बोरी सीमेंट चोरी कर लेने का मामला सामने आया है, इस घटना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया हालांकि सीमेंट के चोरी मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त श्रीगोपा कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी सहित अन्य बल सदस्य मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

समस्तीपुर रेल मंडल

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड अंतर्गत आरपीएफ बैरक के समीप समपार फाटक संख्या-50 बी से कोरबाधा गांव के फाटक संख्या-50 सी के बीच बदमाशों द्वारा चलती मालगाड़ी से सैकड़ों बोरी सीमेंट उतारने की चर्चा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि चलती ट्रेन से सीमेंट के बोरी चोरी करना संभव नहीं है, इसको लेकर सभी स्टेशनों से मालगाड़ी की बोगी के गेट का सील टूटने और चोरी से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड अंतर्गत समपार फाटक संख्या-50 सी के समीप सोमवार की सुबह की-मैन द्वारा रेल ट्रैक की जांच की जा रही थी, इसी दौरान रेललाइन किनारे सीमेंट की बोरी मिली इस पर की-मैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर की मामले की जानकारी दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने पूरे मामले को आरपीएफ अवगत कराया इस पर आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी, साथ रेल लाइन के समीप फेंके मिले 14 बोरी सीमेंट को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया, आरपीएफ टीम ने डॉग स्कवायड की मदद से घटनास्थल और आसपास के गांव में जांच अभियान चलाया जा रहा है डॉग स्कॉयर्ड के साथ चलाए जा रहे, जांच अभियान से बदमाशों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments