Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवक के द्वारा गर्लफ्रेंड को महंगे महंगे गिफ्ट देने के लिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था लेकिन इस बार पुलिस ने उसे दबोच लिया उसने पुलिस को बताया कि उसके तीन गर्लफ्रेंड से जिन्हें महंगे गिफ्ट का शौक है दूसरी वाली ने इस बार मोबाइल मांगा था इसलिए बाइक उठाने आ गया वह बाइक को 2-3 हजार में बेच देता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है इससे आम लोगों के साथ पुलिस से परेशान थी, इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में युवक ने आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की है उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, साथ ही बताया कि वह चोरी की गई बाइक को 2-3 हजार में बेच देता था, इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है चोर द्वारा बताए गए अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।