Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है जानकारी के अनुसार जितेंद्र यादव की हत्या कर फरार आरोपी कारी यादव को एक गन्ने की खेत में से निकाल कर जमकर पीटा गया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए, लोग दबी जुबान से इस हत्याकांड को अन्य मामले से जोड़कर देख रहे हैं।
घायल कारी यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर स्थिति देख उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया, समस्तीपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही कारी ने दम तोड़ दिया, कारी यादव की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही डीएसपी सहियार अख्तर और थानाध्यक्ष निशा भारती घटनास्थल पहुंचे और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल कैंप कर रही है लोगों का कहना है कि मृतक और कारी यादव के बीच वर्षों से वर्चस्व को लेकर विवाद चलता आ रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है वही एसपी ने वीडियो के सामने आने के बाद कहा कि पहले से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है, हालांकि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।