Homeमुंगेरसमलैंगिक संबंध से इनकार बना मौत की वजह: नाबालिग भतीजी की गला...

समलैंगिक संबंध से इनकार बना मौत की वजह: नाबालिग भतीजी की गला दबाकर हत्या, बुआ फरार

समलैंगिक संबंध से इनकार करने पर नाबालिग भतीजी की गला दबाकर हत्या का आरोप

Bihar, मुंगेर: मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतलुपूर पंचायत से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर एक महिला ने अपनी ही नाबालिग भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपित बुआ फरार है, जबकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

शनिवार देर रात की इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित महिला के घर से नाबालिग बच्ची का शव बरामद किया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य संकलन किया। पुलिस के अनुसार बच्ची के गले पर दबाव के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला गला दबाकर हत्या किए जाने का प्रतीत हो रहा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी।

स्वजनों के गंभीर आरोप, इलाके में आक्रोश
घटना के बाद स्वजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने आरोप लगाया कि रिश्ते में लगने वाली बुआ का आचरण पहले से ही संदेहास्पद रहा है। उनका कहना है कि वह पुरुषों जैसी वेशभूषा और व्यवहार अपनाती थी और कुछ महिलाओं व युवतियों पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाती थी।
स्वजनों के अनुसार नाबालिग बच्ची ने जब इस तरह के संबंध से साफ इनकार कर दिया, तो आरोपित महिला गुस्से में आ गई और उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उक्त महिला पहले भी कुछ युवतियों को आर्थिक मदद या लोन दिलाने का झांसा देकर अपने प्रभाव में लेने की कोशिश करती रही है।

कई अहम सुराग हाथ लगे, छापेमारी जारी
मामले में बच्ची के चचेरे भाई ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं, जिन्हें जांच का आधार बनाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित महिला के घर से कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं। हालांकि, अब तक स्वजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments