Homeचैनपुरसमर कैंप का होगा आयोजन HM के साथ BEO की हुई बैठक

समर कैंप का होगा आयोजन HM के साथ BEO की हुई बैठक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा ऐसे बच्चों के लिए विशेष कक्षा का संचालन का निर्णय लिया गया है जो पढ़ने में कमजोर हैं, गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए समर कैंप चलाया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आयोजित होने वाले इस कैंप में वर्ग कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे, समर कैंप को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह ने चैनपुर एवं चांद प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की बुधवार को आयोजित बैठक में उन्होंने समर कैंप को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा समर कैंप से पहले सत्र 2023-24 में कक्षा 6 एवं 7 में नामांकित छात्र छात्राओं का सर्वे किया जाएगा, जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को सर्वे प्रपत्र दिया गया है, कक्षा में नामांकित सभी छात्र छात्राओं में से कम से कम 80% छात्र छात्राओं का सर्वे किया जाएगा कि उन्होंने अक्षर शब्द सहित विभिन्न जानकारियां कहां तक अर्जित की हैं, उन्हें गिनती और पहाड़े की कितनी जानकारी है, इसका भी सर्वे किया जाएगा, सर्वे प्रपत्र हर हाल में प्रधानाध्यापकों को 22 मई तक बीआरसी में जमा किया जाना है, ताकि विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा सके।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 7 में अध्ययनरत विद्यार्थी जो अपने बुनियादी पढ़ने एवं सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं उनके लिए समर कैंप का आयोजन ग्रीष्मावकाश में करने का निर्णय लिया गया है, समर कैंप का आयोजन गांव एवं टोला स्थल पर किया जाएगा, इस बैठक के दौरान हृदय नारायण सिंह, अशोक कुमार विजय, कृष्णानंद तिवारी, वशिष्ठ नारायण सिंह, शिवपूजन गुप्ता सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments