Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गवई में दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में समझौते के बाद एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम हाटा के निवासी राजेंद्र पाल पिता रामजी पाल के द्वारा बताया गया पड़ोस के ही कुछ लोगों के द्वारा घर में ईट पत्थर फेंकना, गाली गलौज करना आने जाने पर बोली बोलना आदि की जा रही थी, कई बार लोगों के द्वारा समझाया गया इन्हीं सब बातों को लेकर धीरे-धीरे विवाद बढ़ा गया।
जिसपर पीड़ित राजेंद्र पाल ने पड़ोसी सुरेश पाल के परिजनों को इससे संबंधित शिकायत की और गांव वालों के मध्यस्थता से समझौता हुआ, समझौता के उपरांत यह वापस घर जाने लगे तो सुरेश पाल के घर के सदस्यों के द्वारा इनके साथ लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी, जिसके बाद थाने में आकर यह शिकायत किए है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट से संबंधित शिकायत की गई है मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।