Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई, बैठक के दौरान ई शिक्षा कोष में छात्र-छात्राओं की चल रही एंट्री में आ रही समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीडीओ शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया विद्यालय में नामांकित सभी छात्र छात्राओं की जानकारी ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, यदि किसी छात्र-छात्रा के पास आधार कार्ड ना हो तो उक्त छात्र या छात्रा का डाटा एंट्री, ई शिक्षाकोष पोर्टल पर नहीं हो सकेगा, प्रखंड क्षेत्र में ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या काफी है, जिसे देखते हुए अब सरल एवं सुलभ तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है, इसमें विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की भूमिका काफी अहम होगी, जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को जन्म प्रमाण पत्र बनाने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।
स्कूली बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने में अभिभावकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इन समस्याओं को देखते हुए, शनिवार बीआरसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको के साथ दो पालियों में जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
विद्यालय में नामांकित बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभिभावकों के द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा, उसके साथ जन्म प्रतिवेदन भी विद्यालय में जमा किया जाएगा, साथ में शपथ पत्र भी होगा इन चार फॉर्म को भरने के बाद अभिभावक 10 रुपये का शुल्क विद्यालय में जमा करेंगे, इसमें अभिभावक के द्वारा भरे गए घोषणा पत्र को नामांकन पंजी से मिलान करने के उपरांत प्रधानाध्यापक द्वारा इसे सत्यापित किया जाएगा।
इन प्रपत्रों में जन्म रिपोर्ट, सांख्यिकीय सूचना, प्रारुप संख्या-एक में बच्चे का पूर्ण विवरण भरा जायेगा तथा उसके साथ एक घोषणा पत्र भी अभिभावक के द्वारा भरा जाएगा जिसपर विद्यालय के प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होगा, जिसपर प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।
प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने सभी पहलुओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक को काफी अहम जिम्मेदारी दी गई है, विद्यालय के वैसे बच्चों को चिन्हित करे जिनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका सभी आवश्यक कागजात के साथ विधिवत सूची बनाकर ही प्रखंड में यथाशीघ्र जमा कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करेंगे, मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद के साथ बीआरसी के सभी कर्मी व प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।