Homeचैनपुरसबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए...

सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सभी मुखिया का ऑनलाइन प्रशिक्षण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के बिस्वाॅन कक्ष में सभी 16 पंचायतों के मुखिया को सबकी योजना सबका विकास के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया, इस मौके पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी असादुद्दीन अहमद एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सुशेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे, प्रशिक्षण में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार किए जाने को लेकर सभी मुखिया को प्रशिक्षित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जीपीडीपी को लेकर बैठक करते हुए बीडीओ के साथ मुखिया
जीपीडीपी को लेकर बैठक करते हुए बीडीओ के साथ मुखिया

On this occasion, Chainpur Block Development Officer Asaduddin Ahmed and Block Panchayati Raj Officer Sushendra Pal Singh were present in the Biswan room of Chainpur Block Office of Kaimur district. All the chiefs have been trained to prepare the Gram Panchayat Development Plan (GPDP) for the financial year 2022-23.

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया पंचायती राज विभाग के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आधार पर सभी 16 पंचायतों के मुखिया का जीपीडीपी तैयार करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ है, प्रशिक्षण के दौरान सभी मुखिया उपस्थित रहे, उक्त प्रशिक्षण सबकी योजना सबके विकास अभियान के तहत दिया गया है,

On taking information related to this, on the basis of instructions received by the Chainpur Block Development Officer Ajazuddin Ahmed, on the basis of the instructions received through Panchayati Raj Department, online training has been done for the preparation of GPDP of all the 16 panchayats, all the chiefs were present during the training. The above training has been given under Sabki Yojana Sabki Vikas Abhiyan.

योजनाओं को चयन करने के दौरान जीपीडीपी का विशेष ख्याल रखना है, जिसमें सोखते का निर्माण, नाली का निर्माण, कुएं की मरम्मती एवं खुदाई आदि को विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए योजनाएं बनाई जाएंगी, इस मौके पर ग्राम पंचायत उदयरामपुर के मुखिया इमरान खान मदुरना के मुखिया सुभाष सिंह मेढ़ पंचायत के मुखिया कालिका प्रसाद सहित सभी पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे।

Special care has to be taken of GPDP while selecting the plans, in which plans will be made with special focus on construction of drain, repair of well and digging etc., Imran Khan, head of Gram Panchayat Udayrampur The head of Madurna, Subhash Singh, the head of the Med Panchayat, Kalika Prasad, and the heads of all the panchayats were present.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments