Bihar: सीतामढ़ी जिले के भिट्ठामोड़ में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने एक नाइजीरियाई नागरिक के साथ उसकी मदद करने वाले तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है, भिट्ठामोड़ ओपी प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के सुरक्षा पर तैनात एसएसबी बटालियन के जवानों ने नाइजीरियाई नागरिक को तीन नेपाली नागरिकों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में देख कर पकड़ लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अगस्टीन चीनमेंदू नवओदू पिता-सेलवेसटिंग नवओदू साउथ अफ्रिका के नाईजीरियाई प्रांत की रहने वाली है, वहीं पकड़े गए नेपाली नागरिकों में जीवछ साह पिता भुलुर साह, महेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सपही गांव, विजय कुमार यादव पिता खेहरू यादव, गांव खूंट्टा पिपराही, जिला धनुषा तथा तीसरा जदगीश अधिकारी पिता महंथ यादव, लोहापट्टी थाना, जिला महोत्तरी के रहने वाले हैं।
एसएसबी के अनुसार भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर एसएसबी के सब-इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने चारों को पकड़ा है सब-इंस्पेक्टर नीरज सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, चारों भारत की ओर से नेपाल में प्रवेश करने की फिराक में थे, नाइजीरियाई नागरिक को साधु के भेष में पकड़ा गया है वह खुद को सन्यासी और बाबा बता रहा था, उसका कहता है कि भजन कीर्तन करने वाला है भारत में घुसने का कोई अपराधिक मकसद नहीं है, जनकपुर से जयनगर मधुबनी होकर भारत में घुसने की बात कहता है इस रास्ते वह वाराणसी, मथुरा, काशी, दिल्ली, मुंबई वगैरह गया था।
जहां श्रीकृष्ण जी का प्रसिद्ध मंदिर और स्थल तथा कार्यक्रम होता है, वहां से घूम फिरकर लौट रहा था सोमवार को नेपाल बार्डर पार करने के दौरान वह पकड़ा गया उसके पास से सन्याशी वाला वस्त्र, एक थैले में कुंडली, चंदन, टीका, मूर्ति, मोबाइल वगैरह बरामद हुए हैं ये नाइजीरियाई शख्स हिंदुस्तान में कितने दिन रहा, यह बात अनुसंधान में निकलकर सामने आएगी।