Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस से प्राप्त जानकारी की अनुसार परिवार में सिर्फ चार लोग थे, जिसमें पिता और दो पुत्र व दो बहू हैं। इसमें बड़ा पुत्र बब्लू सिंह और उनके पिता के बीच जायदाद के बंटवारे व पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद हो रहा था। जिसे लेकर कई बार पंचायती समझौते भी हुए, लेकिन सोमवार को दिन में पिता ने दोनों पुत्रो के बीच बंटवारा किया। जिसमें गांव के लाेग और बहन, बहनोई सहित अन्य परिवार वाले भी शामिल हुए थे। किन्तु इसके बाद भी बड़े पुत्र का कहना था, कि नौकरी के पैसे का भी हिस्सा दो। साथ ही नामिनी में भी मेरा ही नाम दो। दरअसल, पिता अनिल कुमार सिंह उर्फ़ आजाद टीएस कालेज हिसुआ में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में तैनात थे। अपने पिता की मौत से दुखी छोटे पुत्र ने बताया कि पिता जी अपने घर में सो रहे थे। रात में बिजली नहीं होने के कारण नींद गहरी नहीं थी। इसी दौरान इनके बड़े पुत्र ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन आजाद ने नींद से जागकर अपने-आप को बचाने का प्रयास किया जिसमें उनके हाथ की अंगुली सबसे पहले कट गई।
जिसके बाद सनकी पुत्र पिता पर तलवार चलाता रहा, जिससे हाथ सहित शरीर के कई अंग कट गए। काफी रक्तस्राव हुआ। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पुत्र मौके से फरार हो गया। वहीं स्वजन की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हिसुआ थाना से 112 टीम की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया की संपत्ति को लेकर रात में करीब एक बजे बड़े पुत्र के द्वारा अपने ही पिता की तलवार से काट कर हत्या कर दिया गया। जिसमें पुलिस तलवार को बरामद किया है, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इक्कट्ठे कर रही है। फरार आरोपित पुत्र के गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी पहले भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। इनका पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है।