Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिहार विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग कराने को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष भाजपा में तकरार हो गई संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी से कहा कि सदस्यों की संख्या गिन लीजिए, लेकिन सत्ता पक्ष के इस मांग पर भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम तो वोटिंग की मांग ही नहीं कर रहे हैं फिर गिनती क्यों, हालांकि डिप्टी स्पीकर ने काउंटिंग करने का निर्देश दे दिया इसके विरोध में भाजपा ने सदन में वाकआउट किया।
बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते हैं स्पीकर विजय सिन्हा ने विधानसभा स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना उचित नहीं था यह नियमानुकूल नहीं है फिर भी मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं विजय सिन्हा ने आगे कहा कि वर्तमान में सरकार ने 9 अगस्त को इस्तीफा दिया था 10 अगस्त को नई सरकार के गठन का न्योता दिया गया, नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद स्पीकर पद छोड़ देता, लेकिन 9 अगस्त को मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया, मैं इस्तीफे से पहले इसका जवाब देना चाहता था।
इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं, मंत्री विजय चौधरी ने भी इसी अंदाज में जवाब दिया कि दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, हम वफा करके भी तंहा रह गए।