Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा सतौना पुल के समीप शनिवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक पर सवार एक पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्री गम्भीर रूप से घायल है वहीं दूसरे बाइक पर सवार हाटा के रहने वाले एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक चांद थाना क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी जगदीश सिंह यादव अपनी पुत्री खुशबू कुमारी का एडमिशन रामगढ़ के एक कॉलेज से करवरकर घर लौट रहे थे, तभी सतौना पुल के समीप दूसरे बाइक पर हाटा के निवासी सरफुद्दीन अंसारी अपने बाइक से घर लौट रहे थे, दोनों बाइकों की आमने-सामने की काफी भयंकर टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े, जहां तीन लोग गंभीर रूप से घायल स्थिति में थे, तत्काल चैनपुर पुलिस को सूचना दी गई जब तक पुलिस पहुंचती तब तक जगदीश सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जगदीश सिंह यादव के शव को कब्जे में लेते हुए दोनों घायलों को लेकर चैनपुर सीएचसी पहुंची जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, दुर्घटना में दो लोग घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है दुर्घटना को लेकर दोनों पक्ष से अभी कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।