Bihar, सारण: रविवार की दोपहर सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-722 पर एक बड़ा हादसा हो गया। माधोबल गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली टेंपो को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में टेंपो चालक और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हादसे का मंजर बना दिल दहला देने वाला
दुर्घटना दोपहर करीब ढाई बजे उस समय हुई, जब टेंपो चालक एमएस. पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल से घर लौट रहा था। मृत बच्चों में नर्सरी कक्षा की छात्रा मिष्टी कुमारी भी शामिल है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पूरा इलाका गमगीन हो उठा।
घायलों को अस्पताल भेजा गया
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक चालक फरार
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षित आवाजाही और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नियमों के बावजूद कई स्कूल बच्चों को लाने-ले जाने के लिए टेंपो का उपयोग करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही है, जिसने छोटे बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया।