Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 सड़क पर खड़ी एक एंबुलेंस से एंबुलेंस चालक का शव स्थानीय लोगों की सूचना पर चैनपुर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है, मृतक एंबुलेंस चालक की पहचान दिनेश गुप्ता पिता दाता राम गुप्ता वाराणसी लंका के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक दिनेश गुप्ता के मित्र राकेश कुमार राय जो कि यूपी के निवासी हैं उनके द्वारा बताया गया वाराणसी के रहने वाले प्रदीप पांडे का एंबुलेंस मृतक दिनेश गुप्ता के द्वारा चलाया जाता है, लंका वाराणसी स्थित अस्पताल से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया था, जिसे लेकर एंबुलेंस से दिनेश गुप्ता आरा गए थे, जहां से वापस लौट के दौरान मोहनिया जीटी रोड पर महाकुंभ को लेकर लगे भीषण जाम के कारण वह भभुआ होते हुए अमांव के रास्ते धरौली चंदौली होकर उत्तर प्रदेश के लिए आ रहे थे।
मगर उनकी कुछ तबीयत खराब होने के कारण अमांव गांव में सड़क पर एंबुलेंस खड़ी कर एंबुलेंस में ही सो गए सुबह के पहर स्थानीय लोगों के द्वारा जब सड़क पर एंबुलेंस को देखा गया तो जांच पड़ताल की जाने लगी, जिसमें एंबुलेंस चालक मृत अवस्था में थे, जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा थाना को दिया गया थाना के माध्यम से गाड़ी मालिक प्रदीप पांडे को सूचना दी गई प्रदीप पांडे के माध्यम से इन्हें सूचना मिली जिसके बाद यह भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाएं हैं।
वही मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना पर एंबुलेंस चालक का शव एंबुलेंस से बरामद करते हुए शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम होने के बाद शो परिजनों को सौंप दिया गया है, एंबुलेंस चालक की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की उपरांत थी कुछ कहा जा सकता है।