Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय दुकानदारों के द्वारा मुख्य मार्ग में सड़क पर ही ई रिक्शा सब्जी एवं फल बेचने के लिए ठेला, सगड़ी आदि खड़ी करके मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर दिया जा रहा है, जिस कारण से प्रतिदिन भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है प्रतिदिन घंटों मशक्कत कर जाम को खुलवाया जा रहा है।
दिन में लगभग 2 से 3 बार लगातार ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है कई दुकानदारों को बार-बार हिदायत दी गई कि सड़क पर किसी भी तरह की कोई अतिक्रमण न किया जाए, बावजूद दुकानदारों के द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसे लेकर कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों के ठेला आदि जब्त करते हुए 3 घंटे तक के लिए थाना कैंपस में रोक कर रखा गया, साथ ही सभी दुकानदारों को बिठा कर रखा गया, सभी को आखरी वार्निंग दी गई है, मुख्य मार्ग में किसी भी तरह की कोई भी अतिक्रमण नहीं करेंगे, अगर दोबारा फिर से अतिक्रमण होगा तो कार्रवाई होगी।