Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा अवंखरा मार्ग में सरपनी मोड़ के समीप बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में हुई बाइक चालक की मौत के मामले को लेकर मृतक बाइक चालक की पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए ट्रैक्टर चालक के ऊपर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप लगाए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में मृतक मुकेश सिंह उर्फ अनिल बहादुर सिंह की पत्नी रिंकी देवी के द्वारा बताया गया है, उनके पति मोहनिया से रामगढ़ भगंदा तक बस चलाते थे, 4 सितंबर की शाम 7:00 बजे अपने डिस्कवर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे, उसे दौरान हाटा सरपनी मोड पर दुर्घटना हो गई ऐसी सूचना फोन के माध्यम से इन्हें मिला।
इलाज के लिए लोगों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया था, वहां पहुंचने पर मुकेश सिंह की मौत हो गई थी, मृतक मुकेश सिंह की पत्नी रिंकी देवी के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया है लापरवाही से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ले जाने के कारण मुकेश सिंह की बाइक में ट्रैक्टर टकरा गई, जिस कारण से मुकेश सिंह की मौत हुई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी देने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर प्राथमिक दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है, जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है, उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है जिस पर ईट लदी हुई है, इसके साथ ही घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी थाने पर लाया गया है, उक्त ट्रैक्टर ग्राम सरैया के किसी व्यक्ति की बताई गई है जिसकी पहचान की जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।































