Homeकैमूरसड़क दुर्घटना में युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से जख्मी

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से जख्मी

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ-बेलाव मुख्य पथ के ओरा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह 9 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक भभुआ-बेलाव मुख्य पथ को दोनों तरफ से जाम रखा और प्रदर्शन करते रहे, मुआवजे की मांग को लेकर डीएम एसपी की बुलाने की मांग कर रहे थे,  मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के गोडहन गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र अनुज पासवान के रूप में की गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल साथी सोनहन थाना क्षेत्र के रुद्रवार कला गांव के राजेश सिंह का पुत्र रोहित कुमार बताया जा रहा है, दोनों ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी परीक्षा देने के बाद मृतक अपने बुआ के गांव रुद्रवार कला चला गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतक के परिजनों ने बताया कि एक बाइक से तीन लोग सवार होकर भभुआ के जदूपुर में बैंक खाता खुलवाने के लिए जा रहा था गांव से करीब दो किलोमीटर पहुचा ही था कि बाइक पर तीसरे युवक राहुल कुमार को शौच लगा जबकि बाइक को रुकवाकर वह शौच करने चला गया, वही दो दोस्त बाइक पर ही बैठकर उसका इंतजार करने लगे इसी दौरान बेलाव की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही पिकअप ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए चालक अपनी वाहन लेकर घटनास्थल से भाग गया और कुछ दूरी पर शिवपुर गांव के पास मुख्य पथ पर ही वाहन को खड़ा कर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

ns news

घटना की जानकारी होते ही सोनहन थाना व बेलाव थाना की घटना स्थल पर तत्काल पहुँच शव को अपने कब्जे में लेना चाहा लेकिन ग्रामीणों व परिजनों द्वारा शव को पुलिस को लेने से इनकार करते हुए घटना स्थल पर सड़क को जाम करते हुए उचित मुआवज़ा हेतु डीएम व एसपी घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जैसे जैसे बीतता गया वैसे वैसे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ते गया ग्रामीणों को आक्रोश को देखते हुए सोनहन थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारी सूचना देते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस मंगाई इसके तत्काल बाद करमचट व भभुआ थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस द्वारा लगातार परिजनों को समझाया जा रहा था लेकिन ग्रामीणों की जिद की आगे किसी की एक नही चली लगभग दो घंटे बाद भभुआ बीडीओ मनोज अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुँच परिजनों को समझाया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण डीएम व एसपी आने की मांग कर रहे थे, मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments