Homeपटनासड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लखमणपुर गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। साइकिल से जा रहे 13 वर्षीय नाबालिग की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम लखमणपुर निवासी अरबी कुमार (पिता अवधेश राय) के रूप में हुई है। अरबी अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के समय उसके पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में पशुओं को चारा लाना था, जिसके लिए वह साइकिल से खेत की ओर जा रहा था।
इसी दौरान मेढ़–लखमणपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक टेंपो और पिकअप तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किस वाहन ने टक्कर मारी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गए।

ग्रामीणों का आक्रोश

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इससे करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर शाम करीब 6 बजे जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

प्रशासन की पहल

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे और मुख्यमंत्री पारिवारिक सहायता योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments