Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निमियाटाड़ में बाइक की टक्कर से घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक महिला की पहचान मंगरु यादव की 72 वर्षीय पत्नी दौलती देवी के रूप में हुई है जो ग्राम निमियाटाड़ की निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर बाद दौलती देवी अपने खेत में जाने के लिए घर के सामने ही सड़क को पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार में गुजर रही बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके पर से भाग निकला।
गंभीर रूप से घायल हुई महिला दौलती देवी को स्थानीय लोग एवं परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां महिला की स्थिति को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया वहां से भी चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।
परिजनों के मुताबिक इलाज के क्रम में महिला की वाराणसी ट्रामा सेंटर में ही मौत हो गई, जिसके बाद वाराणसी में ही महिला का पोस्टमार्टम हुआ है, वहीं मामले की जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, दुर्घटना में घायल महिला दौलती देवी का वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है पोस्टमार्टम भी वही हुआ है, मौत के पूर्व ही परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।