Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर के निवासी एक युवक की दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतक युवक की पहचान अफजल अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र इसरार अंसारी के रूप में हुई है जो चैनपुर के वार्ड संख्या 15 के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना की जानकारी देते हुए परिजनों के द्वारा बताया गया, 6 जुलाई शाम 3 बजे के करीब मोहनिया रिस्तेदारी से चैनपुर आने के दौरान बबुरा के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसमें इसरार अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया।
जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शाम 4:30 बजे वाराणसी रेफर कर दिया गया, युवक को लेकर साई मेडिसिटी प्राइवेट लिमिटेड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नरिया वाराणसी में 7 जुलाई को भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान युवक की स्थिति में सुधार नहीं हुई, 24 जुलाई सुबह 7 बजे वहां से भी दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल युवक को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में 24 जुलाई रात 8 बजे एडमिट किया गया, जहां इलाज के दौरान 25 जुलाई के सुबह 8 बजे मौत हो गई जिसके बाद शव को चैनपुर स्थित आवास लाया गया है, मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक कुल तीन भाई एक बहन है, युवक जीवन यापन के लिए विधुत वायरिंग करने का कार्य करता था, इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।