Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी नीतू बथनाहा प्रखंड के दोस्तपुर खैरवी दक्षिणी पंचायत में शिक्षिका थी स्कूल से अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर अधिवक्ता लौट रहे थे इसी क्रम में हादसा हुआ पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है वही टक्कर इतनी जोरदार हुई कि अधिवक्ता के बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे उन्हें इलाज के लिए सीतामढ़ी लाया जा रहा था इसी दौरान अधिवक्ता की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि अस्पताल आते-आते पत्नी ने भी दम तोड़ दिया, बेटे और बहू की एक साथ मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया, अधिवक्ता अमरेश मिश्रा जिला बार एसोसिएशन के सदस्य भी थे उनका घर सीतामढ़ी जिले के साहू चौक पर है।
वही उनके शुभचिंतक अधिवक्ताओं ने इस हादसे को हत्या करार दिया है उन्हें लगता है कि जिस तरह से घटना हुई है वह हादसा नहीं हो सकता अधिवक्ताओं ने इसकी उच्च स्तरीय जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट केस की सुनवाई की मांग की है।