Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के समीप रविवार की दोपहर 1:00 बजे के आसपास टेंपो व ई रिक्शा की टक्कर में गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय बच्चा इम्तियाज अंसारी की मां द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए ऑटो चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में तजमा बीवी पति हैदर अंसारी ग्राम खनांव ने बताया है वह अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ अपने गांव खनवां जा रही थी, तभी केवा नहर के समीप भूसा लदे एक टेंपो द्वारा तेज रफ्तार में आकर ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें महिला के पुत्र इम्तियाज अंसारी का दायां पैर दो हिस्से में अलग-अलग हो गया।
इस घटना के बाद टेंपो चालक के द्वारा ई-रिक्शा चालक के साथ हत्था बाही किया जाने लगा तब तक पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई पुलिस को आते देख टेंपो चालक मौके पर से भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया, आवेदिका के अनुसार इम्तियाज अंसारी का दायां पैर दो हिस्सों में कटकर अलग होने के कारण काफी अधिक मात्रा में रक्त का बहाव हो गया है बच्चें की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है भभुआ सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया टेंपो और ईरिक्शा की टक्कर में गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय बच्चे की मां तजमा बीवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, टेंपो को घटना के बाद जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया है, चालक को गिरफ्तार करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।