Homeभगवानपुरसंदेहास्पद हालात में गर्भवती विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज...

संदेहास्पद हालात में गर्भवती विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप दो माह की गर्भवती थी खुशबू कुमारी

संदेहास्पद हालात में गर्भवती विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Bihar, कैमूर (भगवानपुर): कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत गोबरछ गांव में एक गर्भवती विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान गोबरछ गांव निवासी कामेंद्र साह की 24 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि खुशबू दो माह की गर्भवती थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गर्भवती विवाहिता की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग दावे किए गए।

ससुराल पक्ष का दावा: बीमारी से हुई मौत
ससुराल पक्ष की ओर से मृतका के ससुर विषेसर साह ने बताया कि सोमवार की सुबह खुशबू भभुआ दवा लेने गई थी। वापस लौटने के बाद शाम के समय उसने इंजेक्शन लगवाने की बात कही, जिस पर पास के एक डॉक्टर से दवा और इंजेक्शन दिलवाया गया। रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान सुबह होते-होते उसकी मौत हो गई।

ससुराल पक्ष का कहना है कि खुशबू की मौत बीमारी के कारण हुई है। वहीं मृतका का पति हाल ही में काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है।

मायके पक्ष का आरोप: बाइक की मांग पर की गई हत्या
वहीं मायके पक्ष ने इस मौत को संदेहास्पद बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता शिवनाथ साह, जो रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव के निवासी हैं, ने कहा कि उनकी बेटी की मौत सामान्य नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष द्वारा बाइक की मांग की जा रही थी और इसी को लेकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। मायके पक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी। यदि रिपोर्ट में जहर देने या मारपीट से मौत की पुष्टि होती है, तो ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी, रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
इस मामले में मायके पक्ष द्वारा भगवानपुर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments