Homeचैनपुरसंदिग्ध हालत में नाबालिग भाई–बहन की मौत: पिता ने नौ लोगों पर...

संदिग्ध हालत में नाबालिग भाई–बहन की मौत: पिता ने नौ लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने FIR दर्ज की

नाबालिग भाई-बहन के शव मिलने से सनसनी, हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बधार में मिले नाबालिग भाई–बहन के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतकों के पिता ने नौ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। यह मामला पूरे इलाके में सनसनी फैलाए हुए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नाबालिग भाई-बहन की संदिग्ध मौत

कैसे मिली थी दोनों बच्चों की लाश? नाबालिग मृतक — शिवानी कुमारी (10 वर्ष) सुधार कुमार (12 वर्ष)

पिता धुरबिगन राजभर, ग्राम हरगांव, ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे उनके बड़े भाई की बेटी चांदनी कुमारी ने उन्हें सूचना दी कि शिवानी कुमारी गांव के बाहर मड़ई में गमछे के फंदे से लटकी है।

परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो दृश्य बेहद भयावह था— 10 वर्षीय शिवानी कुमारी का शव जमीन के करीब फंदे से लटका हुआ मिला। 12 वर्षीय सुधार कुमार भी उसी मड़ई में फंदे से लटका मिला।

परिजनों ने तुरंत सुधार कुमार को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। वी.पी. सिंह अस्पताल, चकिया में शिवानी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सुधार की हालत गंभीर थी। इलाज के दौरान उसकी स्थिति में सुधार भी हो रहा था।

एक दिन पहले तीन लोगों के आने के बाद बिगड़ी हालत

पिता ने आरोप लगाया कि 27 नवंबर को इस्माइलपुर के तीन लोग अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद सुधार कुमार की स्थिति अचानक बिगड़ने लगी।
28 नवंबर की सुबह 9 बजे सुधार की भी मौत हो गई।

किस पर लगाए गए आरोप?

पीड़ित पिता ने जिन नौ लोगों पर हत्या और षड्यंत्र का आरोप लगाया है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं— विमल बिंद, अंबिका बिंद, सुदर्शन बिंद, बिंदु बिंद, बिहारी बिंद (अन्य नाम भी आवेदन में दर्ज)

पिता ने दावा किया कि आरोपितों से उनकी पुरानी रंजिश है और कुछ दिन पहले ही इन लोगों ने धमकी दी थी:

“तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।”

पिता का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने बच्चों की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उन्हें फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया— “नाबालिग भाई–बहन के संदिग्ध मौत मामले में पिता के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है। अब पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।”

इलाके में दहशत और आशंका

दो बच्चों की रहस्यमय मौत ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह आत्महत्या है, हादसा है या साजिशन हत्या। पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक सच सामने आएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments