Bihar: कैमूर। चैनपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाबालिग भाई-बहन संदिग्ध हालत में इस्माइलपुर बधार स्थित एक झोपड़ी में फंदे से झूलते पाए गए। घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना 23 नवंबर 2025 की बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के अनुसार, हरगांव निवासी धुरबिगन राजभर की 10 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी सुबह धन बटोरने इस्माइलपुर बधार गई थी। देर तक वापस नहीं आने पर उसका 12 वर्षीय भाई सुधार कुमार उसे खोजने निकला, लेकिन वह भी घर नहीं लौटा।
परिजन जब दोनों बच्चों की तलाश में बधार पहुंचे, तो एक झोपड़ी में दोनों को फंदे से झूलता हुआ देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में परिजन दोनों को उत्तर प्रदेश के चंदौली अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। सुधार की सांसें चल रही थीं, इसलिए उसका तुरंत इलाज शुरू किया गया।
लेकिन 28 नवंबर की सुबह 8 बजे सुधार ने भी दम तोड़ दिया। शिवानी का पोस्टमार्टम चंदौली में ही करा लिया गया था, जबकि सुधार का शव परिजन चैनपुर थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
चैनपुर थाना प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों बच्चों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।



