Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लगता है किशोर किस कारण से बेहोश हुई इसका पता लगाया जा रहा है, किशोरी के हाथ पर लिखे हुए मोबाइल नंबर के आधार पर ही दोनों किशोरों को पकड़ा गया है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी बेहोशी की हालत में जमीं पर लेटी हुई थी, जिसे उठाया गया तो उसके बांह पर एक मोबाइल नंबर लिखा गया था उसी नंबर से बात की गई तो दो किशोर बाइक पर सवार होकर आए और किशोरी को उठाकर ले जाने लगे।
मामला संदिग्ध लगा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और किशोरी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, किशोरी के होश में आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी फिलहाल प्रथम दृष्टया किसी अनहोनी की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।