Bihar: कैमूर जिले के चाँद थाना क्षेत्र अंतर्गत सहबाजपुर गांव में दहेज में मोटरसाइकिल और सोने का चैन न मिलने पर विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गयी, मृतक के मामा ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार है, वही गांव वालो के अनुसार विवाहिता को यह शादी पसंद नहीं थी, मायके वालों के समझाने के बाद किसी तरह शादी संबंध आगे बढ़ा, एक साल बाद विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दिया, पुत्री के घर में आने के बाद भी सास-बहू का संबंध समान्य नहीं रहा लड़ाई झगडे होते रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]
मृतक महिला चांद थाना क्षेत्र के सहबजापुर गांव निवासी ओम प्रकाश बिंद की पत्नी लक्ष्मी देवी बताई गयी है, वहीं मृतक के मामा ने बताया की अनाथ भगिनी की 2021 मे शादी सहबजापुर गांव निवासी ओम प्रकाश बिंद के साथ किया था लेकिन शादी के चार महिना बाद से ही उसके पति और सुसराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और सोने की चैन के लिए इसके साथ मारपीट करने लगें, घटना से एक दिन पूर्व चांद थाना पर दोनो पक्ष को बुलाकर समझौता भी हुआ था, वही दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थाना पर समझौता से वापस लौटने के बाद विवाहिता ने जहर खा लिया जहर खाने के बाद विवाहिता के ससुरालवाले ने चंदौली दवा कराने ले गए जहां मंगलवार को देर रात चिकित्सकों ने लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतका लक्ष्मी देवी की माता ने थाने पर आवेदन देकर पुत्री को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है, माता ने अपने आवेदन में सास ससुर पति ननद बहनोई सहित कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है, उन्होंने ने कहा पति सास ससुर पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”58″ order=”desc”]