Bihar: मधुबनी जिले के उत्पाद थाना झंझारपुर में उत्पाद विभाग में कार्यरत निजी वाहन चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, शनिवार की अहले सुबह थाना भवन के नीचे पीसीसी सड़क पर चालक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भवन के छत से गिरकर चालक की मौत हुई है। मृतक चालक की पहचान मधुबनी जिले के अरेर थाना के सौराठ गांव निवासी श्यामानंद मिश्रा के 35 वर्षीय पुत्र राजीव मिश्रा के रूप में हुई है। मृतका उत्पाद थाना में लगे निजी वाहन का चालक था। दरसल शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा के नियोर चेक पोस्ट पर धाराएं 4 बंदियों को लेकर झंझारपुर आया हुआ था। देर रात को खाना खाने के साथ थाना के अन्य चालक और होम गार्ड जवान के साथ थाना भवन के छत पर सोने चला गया, वही सुबह करीब 4:00 बजे थाना भवन के नीचे सड़क पर उसकी लाश बरामद हुई। घटना की सूचना तत्काल उत्पाद थानाध्यक्ष रंजीव कुमार झा को दी गई, उत्पाद थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पर पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, रोते विखलते मृतक के परिजन भी पहुंचे। डीएसपी पवन कुमार ने अपने स्तर से घटना की जांच की, उत्पाद थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिससे ज्ञात हुआ कि देर रात एक बजकर पंद्रह मिनट पर मृतक चालक थाना भवन के बिना रेलिंग वाले छत से नीचे गिरा है। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है। मुजफ्फरपुर से एसएफएल टीम और मधुबनी से टेक्निकल अनुसंधान टीम को बुलाया गया है। मामले से सम्बंधित जानकारी लेने पर डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इधर मृतक चालक के बारे में बताया जा रहा है कि वे बीते एक साल में उत्पाद विभाग में लगे निजी वाहन का चालक था, मृतक शादी सुदा और एक बच्चे का पिता है। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पिता श्यामानंद मिश्रा ने बताया कि बिना रेलिंग वाले छत के नीचे उत्पाद विभाग का थाना संचालित है, जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है, छत पर अगर रेलिंग होता तो शायद आज उनके पुत्र की जान नहीं जाती। छत से गिरने वाली हादसा कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है, छत पर पांच होम गार्ड जवान सहित आठ लोग सोए हुए थे। छत से गिरकर होने वाली मौत की घटना महज एक हादसा है या फिर किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, यह जांच का विषय है।





















