Homeचैनपुरसंदिग्ध अवस्था में कुएं से बरामद हुआ 8 वर्षीय बच्ची का शव,...

संदिग्ध अवस्था में कुएं से बरामद हुआ 8 वर्षीय बच्ची का शव, ग्रामीण व परिजन लगा रहे हैं कई आरोप

Body of 8-year-old girl recovered from well in suspicious condition Relatives and villagers are accusing the mother of killing herself by putting her in the well

थाने में मृतक बच्ची की मां व नानी
थाने में मृतक बच्ची की मां व नानी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई में बुधवार कि सुबह 10 बजे के करीब कुएं से एक शव बरामद होने के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा कुएं से शव निकलवा कर अपने कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक 8 वर्षीय बच्चे की पहचान खुशी खातून के रूप में हुई है जो मृतक की माता गुड़िया खातून के पहले पति मेराज सलमानी की पुत्री बताई जा रही है। मृतक बच्ची का ननिहाल ग्राम मसोई में ही है, जिसका लालन-पालन उसकी मामी मरियम खातून के द्वारा किया जा रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीणो ने लगाया माँ पर आरोप 

इस मामले में स्थानीय ग्रामीण सहित परिजनों का आरोप है कि मृतक 8 वर्षीय खुशी खातून की माता गुड़िया खातून के द्वारा ही खुशी को कुएं में डाल दिया गया है, जिस वजह से बच्ची की मौत हो गई। गुड़िया खातून इधर बीच अपने तीनों पति को छोड़कर ग्राम मसोई अपने नईहर में ही अलग किराए के मकान में रह रही थी।

स्थानीय लोगों एवं परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक

इस मामले से संबंधित स्थानीय लोगों एवं परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर 12 बजे गुड़िया खातून अपनी पुत्री को लेकर कुए की तरफ जा रही थी जिसे गांव के कई ग्रामीणों के द्वारा देखा, जहां से बच्ची के साथ फिर वापस आई, फिर कुंए के तरफ लौटी, इस तरीके से कुएं के तरफ बच्ची को तीन बार ले जाया गया। जिसके बाद जब वह लौटी तो साथ में बच्ची नहीं थी एवं गांव में आकर शोर किया जाने लगा कि उनकी बच्ची लापता हो गई है, और इधर-उधर ढूंढने का दिखावा करने लगी।  ग्रामीणों के द्वारा भी बच्ची को लगातार ढूंढा जाने लगा मंगलवार की दोपहर से पूरी रात तक बच्ची को ढूंढा गया मगर बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला।

सुबह कुएं के पास बैठ कर शव उपलाने का महिला करने लगी इंतजार

बुधवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच खुशी खातून की मां गुड़िया खातून उक्त कुआं, जहां से बच्ची का शव बरामद हुआ है, उस कुए के पास बैठ गई और दातुन से मुंह धोते हुए कहने लगी की बच्ची इसी में से उतरायेगी, महिला की बात सुनकर लोग अचंभित हो गए और यह सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर इस महिला को कैसे जानकारी है कि इसी कुएं में इनकी बच्ची गिरी है और इसी में से उतरायेगी जबकि पूरे गांव वाले पूरे रात तक इधर-उधर ढूंढते रहे बच्ची का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद इस पूरे मामले में ग्रामीण सहित परिजनों का मानना है कि इस पूरी घटना को गुड़िया खातून के द्वारा ही अंजाम दिया गया है उनके द्वारा कुएं में बच्ची को डालकर चुपके से गांव में आकर शोर मचाया गया की बच्ची गायब है गांव में पूरी रात ग्रामीण सहित परिजन ढूंढते रहे मगर बच्ची का पता नहीं चला दूसरे दिन मृतक बच्ची की मां खुद कुंए के मेरे पास बैठ गई कि यही से शव उतरायेगा इसका अर्थ है कि सारा किया धरा इसी महिला का है।

घटना के बाद मृतक बच्ची के घर के बाहर जूटी भीड़
घटना के बाद मृतक बच्ची के घर के बाहर जूटी भीड़

तीन शादी कर चुकी है अब तक महिला

स्थानीय ग्रामीण सहित मृतक बच्ची की मामी मरियम खातून के द्वारा बताया गया कि गुड़िया खातून के द्वारा लगातार मनमानी किया जाता रहा है, घर परिवार की इज्जत को ताक पर रखकर तीन शादियां की गई हैं, प्रथम शादी मेराज सलमानी मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुरई में उनकी हुई थी, जिससे यह 8 वर्षीय बच्ची खुशी थी। (जिसका कुएं से शव बरामद हुआ है) जिसके बाद उस पति को इनको द्वारा छोड़ दिया गया दूसरा विवाह चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के निवासी टीपू सलमानी से की गई। टीपू सलमानी दिल्ली में काम करता था, उसके साथ वहां गुड़िया खातून रह रही थी उस दौरान टीपू सलमानी को छोड़कर डेहरी धनावा के निवासी खालिफ अनवर उर्फ लाल बाबू नाम के एक व्यक्ति के साथ भाग कर शादी कर ली, जो कि पहले से शादीशुदा था, जिससे एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था। वहां से वापस आकर हाटा बाजार में एक व्यक्ति के यहां किराए के मकान में अपने बच्चे के साथ रहने लगी बीते 3 अगस्त 2021 की तिथि को डेढ़ वर्षीय बच्चा तीन तल्ला छत पर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई बाद में वहां से सभी लोग उसी रात वहां से भाग निकले और डिहरी चले गए। जिसके बाद यह वापस आकर लगभग 1 माह से ग्राम मसोई में ही किराए का मकान लेकर रह रही थी।

ग्रामीण व परिजनों के मुताबिक बच्चों से पाना चाहती थी छुटकारा

स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के मुताबिक गुड़िया खातून पूर्व में तीन शादी कर चुकी है चौथी शादी की तैयारी में थी, जिस वजह से अपनी बच्ची को ठिकाने लगा दी, एक बच्चा पहले ही छत से गिर के मर चुका है। दूसरी बच्ची जो उस महिला के साथ नहीं रहती थी, ग्राम मसोई में अपने मामा मामी के साथ रहते थी, उस बच्ची को भी कुएं में डाल कर हत्या कर दी गई।

चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा जो जानकारी

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा जो जानकारी दी गई वह ग्रामीणों के जानकारी से बिल्कुल अलग थी, उनके द्वारा बताया गया कि कुएं में गिरकर हुई मौत से संबंधित जानकारी इन्हें बुधवार कि सुबह मिली सूचना पर तत्काल या मौके पर पहुंचे जहां से पुलिस बल के सहयोग से इनके द्वारा कुए से बच्ची के शव को निकाला गया, जहां से शव कब्जे में कर लेकर चैनपुर थाना पहुंचा गया, साथ में मृतक बच्ची की मां एवं नानी भी आई, मृतक की नानी एवं मां के अनुसार बच्ची कुएं में कैसे गिरी इसके विषय में लोगों के पास जानकारी नहीं है, अंदाजा लगाया जा रहा कि खेलते-खेलते कुए में गिर गई होगी। थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, मामले में यूडी केस दर्ज की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments