Homeमोहनियासंतोषी माता मंदिर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन,दो गिरफ्तार, नगदी...

संतोषी माता मंदिर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन,दो गिरफ्तार, नगदी व आभूषण बरामद

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव स्थित संतोषी माता मंदिर में चोरी की घटना के पांच दिनों बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने एक चोर व एक आभूषण व्यवसाई को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, उन्हें मंगलवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना

इससे संबंधित मोहनियां के डीएसपी फैज अहमद खान ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव स्थित संतोषी माता मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने चांदी का एक मुकुट, सोने की बिंदिया व एक नथुनी गायब कर दिया था, 25 नवंबर को घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई। घटना को गंभीरता से लेते हुए नुआंव के थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी, अनुसंधान के क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा निवासी दीपक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

उसने इस घटना में शामिल गांव के ही लक्ष्मण राम के पुत्र उपेंद्र राम एवं स्व.सनमुख मुसहर के पुत्र विनोद मुसहर का नाम बताया, दीपक ने चोरी के जेवरात को ग्राम पश्चिम मोहल्ला सुहवल थाना सुपौल जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी किशोरी सेठ के पुत्र रतन कुमार वर्मा को बेचने की बात बताई। जिसकी ग्राम पोस्ट भदार थाना सिकरौल लख, जिला बक्सर में भाग्य लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, वहां से रतन कुमार वर्मा गिरफ्तार किया गया।

दीपक ने बताया कि 15 हजार रुपये में चोरी के जेवरात का सौदा तय हुआ था। रतन कुमार वर्मा चोरी के चांदी को शिवराही बुलियन रिफाइनरी वाराणसी में गलवाने के बाद सेलम ज्वेलर्स को 13 हजार रुपए में बेच दिया। रतन ने 29 नवंबर को चोरी की घटना क अंजाम देने वाले दीपक, उपेंद्र तथा विनोद को 12500 रूपये दिया, 6500 रुपये अपने पास रख लिया, डीएसपी ने बताया कि दीपक कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

वह नुआंव थाना कांड संख्या 128/21 तथा दिलदार नगर थाना कांड संख्या 252/2017 25 आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है। इस घटना में शामिल उपेंद्र राम तथा विनोद मुसहर फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, मात्र पांच दिनों में मंदिर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर नुआंव थाना के थानाध्यक्ष व उनके सहयोगियों ने सराहनीय कार्य किया है।इसके लिए इन्हें पुरस्कृत करने को कैमूर के एसपी को लिखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments