Homeसीतामढ़ीश्री सीतामढ़ी धाम की 77 वीं डोली परिक्रमा यात्रा पहुंची हनुमान मंदिर,...

श्री सीतामढ़ी धाम की 77 वीं डोली परिक्रमा यात्रा पहुंची हनुमान मंदिर, साधु संतों ने मंत्रोच्चारण के साथ किया स्वागत

Bihar: जानकी जन्मभूमि श्री सीतामढ़ी धाम की 77वीं डोली परिक्रमा यात्रा शुक्रवार को रीगा मिल चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां परिक्रमा यात्रा में शामिल साधु संतों ने पूरी श्रद्धा के साथ स्थानीय ब्याहुत टेलीकॉम के अलावा अन्य लोगों ने बहुत भव्य तरीके से स्वागत किया मां जानकी की डोली का मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर साधु संतों को भोजन कराया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

संत भूषण दास ने बताया कि जानकी जन्म भूमि सीतामढ़ी धाम की 77वीं डोली परिक्रमा यात्रा लगातार 44 वर्षीय से सिया सुंदरी शरण जी महाराज द्वारा संचालित किया जा रहा है, प्रत्येक वर्ष जानकी नवमी को लेकर माता सीता की डोली शहर स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर से गाजे-बाजे साधु संतों की टोली के साथ 14 कोसी परिक्रमा निकाली जाती है।

डोली गांव का भ्रमण कर जानकी नवमी को शहर में परिक्रमा करेगी, माता जानकी की डोली के साथ साधु संत चल रहे हैं, जिस गांव में डोली का विश्राम होगा वहां भव्य स्वागत महाआरती व संगीत में कार्यक्रम का आयोजन होता है, 22 अप्रैल को सीतामढ़ी जानकी मंदिर उर्विजा कुंड से निकली डोली शहर के राजोपट्टी शिवालय मंदिर, विश्वनाथपुर ग्राम, बेली धाम होते सोमवार को मदनपुर गांव पहुंची, 26 अप्रैल को परशुरामपुर, 27 को रेवासी, 28 को पकड़ी पहुंची, 29 अप्रैल को संत तपस्वी नारायण दास आश्रम बगही धाम तथा 30 को मैबी में विश्राम होगा।

1 मई को पंथपाकड़ में विश्राम, 2 मई को बथनाहा में, 3 मई पकड़ी में , 4 मई को हीरोलवा गांव में, 5 मई को भटौलिया में, 6 मई को रसलपुर में,7 मई को आजमगढ़ में और 8 मई को दूल्हा-दुल्हन कोहबर कुंज महंत श्री दिनेश दास जी के स्थान पर रात्रि विश्राम, 9 मई को मधुबन रामलला दर्शन एवं 10 मई को जानकी मंदिर जानकी स्थान पहुंचेगी, 10 मई जानकी नवमी को नगर क्षेत्र में डोली की परिक्रमा होगी, डोली के साथ निशान वाहकों के साथ संगीतमय टोली सीताराम संकीर्तन करते हुए चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments