Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत में स्थित श्री श्री 108 स्वामी आत्मा विवेकानंद जी महाराज परमहंस प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की समरसेबल पंप की चोरी बीते रात चोरों के द्वारा कर ली गई है, जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापक के द्वारा थाने में की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया 17 मई 2023 की रात विद्यालय के समरसेबल पंप की चोरी हो गई जिसकी जानकारी दूसरे दिन रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत सज्जाद हुसैन अंसारी पिता अली अकबर अंसारी के द्वारा प्रधानाध्यापक को दिया गया, जब मौके पर पहुंचे तो समरसेबल पंप तार टोचन आदि गायब थे आसपास में पाइप फैला हुआ था।
जब चोरी होने से संबंधित आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुआ जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई है, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।