Homeचैनपुरश्रीराम कथा सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं श्रद्धालु

श्रीराम कथा सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं श्रद्धालु

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिव नगरी अमांव में श्रीराम चरित्र मानस कथा का आयोजन चल रहा है, जहां कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है श्री राम कथा का आयोजन 19 मई दिन सोमवार से प्रारंभ हुआ है जो आगामी 27 मई 2025 मंगलवार तक चलेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsश्रीराम कथा आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए अमांव के निवासी बलदाऊ सिंह पटेल के द्वारा बताया गया समस्त ग्राम वासियों के सौजन्य से श्रीराम चरित्र मानस कथा का आयोजन अमांव पोखरा के समीप ठाकुरबारी मंदिर के पास चल रहा है, जो दिनांक 19 मई 2025 से शुरू हुआ है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

प्रत्येक दिन शाम 7 बजे कथा वाचिका सुनैना कृष्ण जी, जो कि अयोध्या से पहुंची है उनके द्वारा सुनाया जा रहा है, कथा सुनने के लिए दूर दराज से काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी जुट रहे हैं कथा का समापन 27 मई 2025 मंगलवार को होगा तथा उस दिन प्रसाद आदि के भी वितरण होगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments