Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोंगर के निवासी एक युवक की बहन के घर ग्राम छाता जाने के क्रम में खड़े ट्रक में बाइक टकरा जाने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक युवक की पहचान, चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सोंगर के निवासी परदेसी राम के 33 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक की पहचान बेचू राम के रूप में हुई है जो ग्राम रूपपुर थाना भभुआ के निवासी हैं।
परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार अपनी बहन के घर ग्राम छाता बहन के सास के श्राद्ध में शामिल होने के लिए जा रहे थे, साथ में बेचू राम भी थे, कर्मनाशा नहर के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से अचानक सुनील कुमार की बाइक टकरा गई, जिस कारण से बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया गया इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही सुनील कुमार की मौत हो गई जबकि बेचू राम का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है वही दुर्गावती पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, दुर्घटना के बाद हुई मौत से सुनील कुमार के पूरा परिवार सदमे में है।