Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल युवक ने बताया कि गांव में पाती पासवान के यहां बुधवार को श्राद्ध कार्यक्रम था रात करीब 11 बजे रात को श्राद्ध का भोज खाकर वह लौट रहा था तभी गौरीपुर तीन बटिया के पास इन्दरुख पूर्वी पंचायत के मुखिया मुखिया सुरेन्द्र पासवान उर्फ सूलो, विनोद पासवान, संजय शर्मा, सुवी पासवान, विशाल कुमार और धर्मवीर कुमार मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, इस गोलीबारी में गोली युवक को लग गई युवक का आरोप है कि मुखिया ने गोली मारी है।
युवक का कहना है कि चुनाव में मैंने सुरेंद्र पासवान को वोट नहीं दिया था बल्कि रिश्ते की भाभी पूर्व मुखिया हेमलता देवी को वोट दिया था इस कारण में मुझसे नाराज चल रहे हैं आज मौका मिलते ही मुझे घेरकर गोली मार दी, वहीं चिकित्सकों कहना है कि गोली युवक के जांघ में फंसी है बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है, घटना की सूचना पर साफियासराय ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है मामले की जांच की जा रही है मुखिया घर पर नहीं मिला है वह फरार है।