Three died after the wall of a three-storey house collapsed during the Shradh program

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतकों में गया जिले के आंती थाना के बिरनामा गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार यादव, शेरघाटी थाना के चिताब निवासी 65 वर्षीय भुवनेश्वर प्रसाद एवं रफीगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र 30 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हुई है, राजकुमार एवं भुवनेश्वर की मौत रफीगंज अस्पताल में इलाज के दौरान एवं राहुल की मौत रफीगंज से बेहतर इलाज के लिए गया ले जाने के क्रम में परैया के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार तीन मंजिला मकान के पास 20 फीट चौड़ाई की परती जमीन पर श्राद्ध कार्यक्रम पिंटू साव द्वारा किया जा रहा था, परती जमीन के दोनों तरफ तीन मंजिला मकान बना हुआ था, मकान के ऊपर 5 इंच की दीवार थी, दोनों मकान के सहारे बीच वाली परती जमीन को तिरपाल से ढककर उसके नीचे आए हुए अतिथियों को खाना खिलाया जा रहा था, अचानक खाना खाने के दौरान तेज बारिश शुरू हुई जिस से तिरपाल के ऊपर पानी भर गया जिस कारण दीवार गिरी और नीचे बैठे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
दीवार गिरते ही वहां अफरा-तफरी की स्थिति में हो गई, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान राजकुमार यादव और विश्वनाथ प्रसाद की मौत हो गई जबकि रास्ते में ही राहुल ने दम तोड़ दिया, वही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार सिंह के द्वारा बताया गया की घायल की स्थिति भी गंभीर है, घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के द्वारा आसपास से लोगों से पूछताछ की गई उन्होंने भी तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है।