Homeभभुआश्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने इंडी गठबंधन पर जमकर किया हमला

श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने इंडी गठबंधन पर जमकर किया हमला

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ नगर पालिका मैदान में मंगलवार को NDA की विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई थी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने   महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा की राहुल गाँधी एक छोटा सा संविधान लेकर घूमते रहते है, मैं तो दावे के साथ  कहता हूं कि राहुल बाबा को संविधान भी पढ़ने नहीं आता है। वह सिर्फ दिखाने के लिए बिहार लेकर आते हैं और उनको संविधान से कोई मतलब नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News आगे उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा। निशाना साधते हुए कहा की लालू जी के शहजादे अभी-अभी बिहार अधिकार यात्रा में निकले हैं वोट अधिकार यात्रा इनका खत्म हुआ तो अब बिहार अधिकार यात्रा, किंतु अब इनको कोई अधिकार नहीं मिलने वाला। यह जो इंडी गठबंधन है यह एक लुटेरों का गिरोह है, इनका बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि आज बिहार NDA की सरकार में काफी आगे बढ़ चुका है, किन्तु राहुल बाबा और तेजस्वी यादव चाहते हैं कि फिर से पुराना वाला बिहार बने जिसमें गुंडों का राज हुआ करता था। उन्होंने आगे कहा की आज बिहार में लाइट कटती ही नहीं है लेकिन एक वह दौर था जब काफी दिनों के बाद लाइट आती थी जिसे देख लोग शोर  मचाते थे कि लाइट आ गया, इतने में फिर से लाइट कट जाती थी।

ये लोग फिर से वही पुराने दिन बिहार में लाना चाहते हैं, आज हमारे NDA की सरकार में 125 यूनिट बिजली लोगों को फ्री में दी जा रही है, जो सड़के पहले की राज में गड्ढे पड़े मिलते थे आज वह सड़के चमकदार मिल रही है, पेंशनधारियों का पेंशन बढ़ाया गया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नकली संविधान लेकर घूम रहे हैं और अधिकार मांग रहे हैं किन्तु  मैं कहना चाहता हूं कि अब बिहार की जनता जाग चुकी है उन्हें कोई अधिकार नहीं मिलेगा चाहे वो लोग कोई भी यात्रा निकाले। वही उन्होंने पहलगांव हमले की चर्चा करते हुए कहा की हमारी बहनों का सुहाग उजाड़ने वाले आतंकियों ने कहा था जाओ अपने मोदी से कह दो देखते हैं वह क्या करता है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इसी बिहार से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था और आतंकी पाकिस्तानियों को उनके घर में घुस कर मरवाने का काम किया, इसलिए इस बार 2025 में फिर से NDA को वोट दे और फिर से बिहार में NDA की सरकार बनाए।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments