Homeचैनपुरश्रम विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 60 श्रमिकों के बनाए गए...

श्रम विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 60 श्रमिकों के बनाए गए ई-श्रमिक कार्ड

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवा में श्रम विभाग के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर सरकार द्वारा निर्धारित 22 तरह के कामगारों का ई-श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य किया गया है। इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद को द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग से संबंधित ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

E-shramik cards made for 60 workers in the camp organized by the Labor Department

By organizing a one-day camp in village Keva under Chainpur block area of Kaimur district, work has been done to make e-shramik cards of 22 types of workers prescribed by the government. Giving information related to this, Chainpur Block Development Officer Ejazuddin Ahmed was informed that a camp was organized for making e-shramik card related to labor department.

ई-श्रमिक कार्ड वैसे मजदूर जो असंगठित क्षेत्र से आते हैं उनका ई-श्रमिक कार्ड बनाया गया है, जिसके लिए सरकार के द्वारा 22 तरह के कामगारों को चिन्हित करते हुए उन्हें ई-श्रमिक कार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी हैं, जिसमें ड्राइवर, पोल्ट्री फार्म, दाई, रिक्शावान, आशा आदि शामिल है आई कार्ड बनने के उपरांत उन्हें आने वाले समय में सरकार द्वारा संचालित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

E-Shramik Card E-Shramik Card has been made for those laborers who come from the unorganized sector, for which instructions are issued by the government to identify 22 types of workers and provide them E-Shramik Card, which includes drivers, poultry. Farm, midwife, rickshaw, Asha etc. After making the I-card, they will be provided facilities run by the government in the coming time.

वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मौके पर उपस्थित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा बताया गया कि ग्राम केवा में आयोजित शिविर में 60 लोगों का ई-श्रमिक कार्ड शनिवार को बनाया गया है, विशेष जानकारी देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि इस ई-श्रमिक कार्ड वैसे लोगों का बनाया जाता है जो जिनका ईपीएफ या जीपीएफ कटौती नहीं होती है वह असंगठित क्षेत्र से आते हैं, अगले माह में चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजित कर ई-श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। उक्त मौके पर विपिन कुमार चौरसिया सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

While giving information related to this, it was told by the Labor Enforcement Officer Ashok Kumar, who was present on the spot that e-shramik card of 60 people has been prepared in the camp organized in village Keva on Saturday, while giving special information, he was told that this e- The labor card is made for those people who do not have EPF or GPF deduction, they come from the unorganized sector, in the next month, the work of making e-shramik card will be done by organizing camps in all the panchayats of Chainpur block. Vipin Kumar Chaurasia and other personnel were present on the said occasion.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments